होमगार्ड की हत्या का खुलासा, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


आरोपियों से चोरी किया सामान और तमंचा बरामद।
बदायूं। दो दिन पूर्व रात्रि गस्त के दौरान बदमाशो द्वारा होमगार्ड की गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दाबा किया है। मामले का खुलाशा करते हुए दो आरोपियों को पकड़कर उनके पास से चोरी का सामान और हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है। घटना का खुलासा करने बाली टीम को एसएसपी ने ईनाम देने की घोषणा की है।
बताते चले बीती 21 दिसम्बर की रात उघैती कस्बे में होमगार्ड छत्रपाल और राजेंद्र सिंह रात्रि गस्त कर रहे थे। रात करीब दो बजे एक बाइक हाइबे से गुजरी जिससे कुछ सामान नीचे गिरा। सामान गिरते ही होमगार्ड को समझते देर न लगी कि बाइक सबार बदमाश है और चोरी करके भाग रहे हैं। बदमाशो को पकड़ने के लिए जैसे ही छत्रपाल उनके पीछे दौड़ा तो बदमाशो ने खुद को घिरा समझकर छत्रपाल पर गोली चला दी। गोली छत्रपाल के पेट और सीने में जा लगी। जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँच गए। सुबह में आईजी डीके ठाकुर ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और जिले की पुलिस को खुलासा करने का आदेश दिया।
रविवार को एसपी देहात और सीओ के नेतृत्व बाली टीम ने मामले का खुलासा करने का दाबा किया है। पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने बालो में सुनील पुत्र रामौतार निबासी बल किशनपुर थाना उघैती, सुखपाल पुत्र हरपाल निबासी महानगर थाना उघैती को गिरफ्तार किया है इनके पास से दो तमंचे और कारतूस, पिंटर, पायल और नकदी बरामद की है। बताया कि इनके दो अन्य साथी फरार हैं जिनके नाम हरी सिंह उर्फ हरिया पुत्र रघुवीर निबासी उघैती और भगवान सिंह पुत्र बासुदेव निबासी महानगर थाना उघैती बताए हैं।