हिन्दू जागरण मंच उन्नाव द्वारा स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिन “ रास्ट्रीय युवा दिवस ‘ के रूप में मनाया गया

Spread the love

SPOT LIGHT 24

उन्नाव

रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह,

उन्नाव । हिन्दू जागरण मंच उन्नाव द्वारा स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिन “ रास्ट्रीय युवा दिवस ‘ के रूप में सिविल लाइन स्थिति कार्यालय में मनाया गया |

मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने कहा कि प्राचीन भारत से अभी वर्तमान भारत तक सबसे ज्यादा किसी महापुरुष से प्रेरित और प्रभावित किया होगा तो वो है स्वामी विवेकानन्द आज भी वे हर भारतीय युवा के लिये आदर्श है |

सम्बोधन में कहा कि हम सब जानते है की स्वामी विवेकानन्द एक शक्तिशाली वक्ता थे उनके भाषणों में श्रोताओ को मन्त्रमुग्ध करने की अदभुतशक्ति थी मुख्य रूप से उनके भाषण की शुरुवात “मेरे अमेरिकी भाइयो और बहनों” के साथ करने के लिये जाना जाता है जो शिकागो विश्वधर्म सम्मेलन में उन्होने हिन्दू धर्म की पहचान कराते हुये कहे थे।

अपने व्याख्यान में स्वामी जी सिद्ध कर दिया था कि हिन्दू धर्म ही श्रेष्ठ है,उसमे सभी धर्मो को समाहित करने की क्षमता है इस क्रांतिकारी सन्यासी ने सात समन्दर पार जाकर भारतीय संस्क्रति की ध्वजा को फहराया |

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, विकास सिंह सेंगर, गुड्डू मिश्रा , धर्मेन्द्र शुक्ला,मोना पाण्डेय, नितेश तिवारी,शुभम कनौजिया, विष्णुशंकर,शिवम आजाद, अखिल मिश्रा, आकाश तिवारी,राजेश शुक्ला,दीपक तिवारी,पुनीत कुमार शर्मा, बैभव अवस्थी,नितिन सिंह,सहित सैकड़ो युवा भगवा रक्षक मौजूद रहे ।.