SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह

मदनजुड़ी गांव से बरात चढ़ा कर बापस लौट रहा था नेत्रपाल।
बदायूं। बीती रात बरात चढ़ाकर घोड़ा बग्गी लेकर बापस लौटते समय बग्गी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिसके चलते बग्गी में जुड़े दो घोड़े और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
बिसौली क्षेत्र के गांव सिचौली गांव निबासी नेत्रपाल पुत्र बिहारी शादी में घोड़ा बग्गी से बरात चढ़ाने का काम करता है। बीती रात वह बरात चढ़ाने के लिए वह क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी में बरात चढ़ाने आया था। बताया कि बरात चढ़ाने के बाद वह रात में बापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते मे हाईटेंशन लाइन की चपेट में बग्गी आ गई। जिसके चलते बग्गी में जुड़े दोनों घोड़े और बग्गी चालक की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है।