हल्द्वानी -सती कालौनी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश जी एक जनसभा का आयोजन किया

Spread the love

SPOT LIGHT 24

हल्द्वानी

आज दिनाक 3.11.2018 को सती कालौनी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश जी एक जनसभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने की। इस दौरान मेयर प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश ने कहा जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया तो हल्द्वानी के प्रत्येक वार्ड में सीवर लाईन बिछवाने साफ सफ़ाई पर विशेष फोकस रहेगा हर गरीब का आवास बनाने जाएंगे। डबल इंजन सरकार पर भी जमकर हमले बोलाते हुये कहा मोदी के अच्छे दिनों रसोई गैस 960* रुपये की होगयी हैं राशन मिलना बंद होगया।
इस दौरान काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा निवर्तमान मेयर ने 5 साल पहले वादा किया नगर निगम आपके द्वार आयेगा उस वादे क्या हुआ मेयर *साहब बताने कृपा करें क्या वो खुद निगम लोगो से मिले या कौन से* विकास कार्य किये हैं सुमित ह्रदयेश जी के अन्दर ऊर्जा उनके पास अनुभव है शहर कैसे विकसित करना है इस दौरान सुमित साहू रविन्द्र गुप्ता दीपक साहू गुड्डो खान आशीष साहू अनीस आलम राजकुमार साहू मुकेश रामाधार गुप्ता पारुल गुप्ता कश्यप सवित्री देबी निर्मला यादव नदीम सैफी सुजीत साहू समेत सैकड़ो लोग थे।