हल्द्वानी मेें बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं व बेस में डायलिसिस व्यवस्था ठीक करने की मांग लेकर

Spread the love

SPOT LIGHT 24

हल्द्वानी।


आज कांग्रेस नेता हेमन्त साहू नेतृत्व में  10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपकर जल्द समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कार्यवाही की मांग की ।

बेस हॉस्पिटल में डायलिसिस सेन्टर में व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी जिसको ठीक करने व बीपीएल राशन कार्ड धारकों को बाहर से दवा लिखनी बन्द की जाये।
स्टाफ की कमी जल्द दूर की जाये । खराब एसी चालू किये जायें तकि मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
दवा इन्जेक्शन जांचे बाहर से लिखने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाये।
डायलिसस में *प्रयेक शिफ्ट में सही ढंग से सफाई कराई जा तकि की मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े* ।
महिला हॉस्पिटल के नये भवन को जल्द सही ढंग जनता को समर्पित किया जाये ।
*बेस में डॉक्टरों की कमी दूर करने व आईसीओ के निर्माण की मांग की गई*। ज्ञापन की प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजी गयी *काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा जल्द समस्याओं का समाधान नही होने पर सीएम के हवाई दौरों का विरोध किया जायेगा ।*
इस दौरान *पार्षद* रवि जोशी *पार्षद* विद्या देबी
ह्रदेश कुमार विशाल भारती आनन्दी शर्मा शरिक खान पुष्पा सनवाल सचिन राठौर किरन माहेश्वरी अजहर मलिक भारती कोरंगा जमील कुरैशी ममता गौड़ रवि आर्या राहुल राठौर समेत तमाम लोग थे