हल्द्वानी कैन्ट के पास भगवान शिव मन्दिर के बगल से बने कूड़ा घर हटाने की मांग

Spread the love

SPOT LIGHT 24

हल्द्वानी

आज दिनांक 11.1.2019 काग्रेस नेता हेमन्त साहू के नेतृव नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर आर्मी कैन्ट के पास भगवान शिव मन्दिर के बगल से बने कूड़ा घर हटाने की मांग की।
काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहना कूड़ा घर होने मन्दिर में पूजा पाठ करने वालो भक्तों के अलावा सैनिको समेत हजारों स्कूली बच्चों को गन्दगी का सामना करना पड़ता है साथ स्थानी लोगो को गम्भीर रूप से बीमारी से जूझना पड़ता नगर आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही का भरोसा देते हुये कहा है जल्द अंडर ग्राउन्ड कूड़े घर का निर्माण किया जायेगा इस दौरान ह्रदेश कुमार सचिन राठौर सतीश पाल विजय लोहनी विशाल भारती मन्नू गोस्वामी आदि थे।