पंचकुला: ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट ( ट्राइसिटी) की मासिक बैठक पंचकूला स्थित पंजीकृत कार्यालय में सम्पन्न हुई । जिसमें नए सदस्यों श्री मति हेम लत्ता व सुश्री सिंपल छाबड़ा ( कानूनी सलाहकार ), श्री मति अनुपमा साहनी ( सचिव ट्राइसिटी), श्री मति रीटा जारयाल ( अध्यक्ष-जिला शिमला) व श्री मति ममता रानी ( एक्जेक्यूटिव-जिला मोहाली), श्री सुखमन सिंह (एग्जीक्यूटिव सदस्य)जी का हार्दिक स्वागत श्री ललित कपूर, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट ( नेशनल) श्री नवीन सांगवान ( वरिष्ठ वाईस प्रेजिडेंट), श्री प्रवीण विज ( जनरल सचिव) के साथ साथ सारी HRPF टीम ने किया । सभी को नये पद, नियुक्ति पत्र , पहचान पत्र व विजिटिंग कार्डज प्रदान कर के सुशोभित किया गया ।
श्री ललित कपुर ( सीनियर वाईस प्रेजिडेंट नैशनल ) ने HRPF द्वारा आयोजित अब तक के सभी कार्यकमों की व्याख्या काफी विस्तार से की । जिसकी बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।
इस मौसम की अधिक गर्मी को देखते हुए , 8 जून 2019 को एक छबील लगाने का प्रस्ताव रखा गया । जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया ।
आज की सभा में अधिकतर सदस्यो ने अपने अपने विचार प्रकट कर के अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की । श्री मति बेला मनोज मोदी ( वाईस प्रेसीडेंट), श्री मति चंचल सभरवाल (अध्यक्षा ) एवं श्री मति सुषमा शर्मा (प्रेस – सचिव) द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव से सभा सम्पन्न हुई