हजारों भोले के भक्तों द्वारा निकाली गयी भोलेबाबा की बारात

Spread the love

SPOT LIGHT 24

उन्नाव

रिपोर्ट , ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,

उन्नाव । आज हिन्दुओ के महापर्व महाशिवरात्रि पर हिन्दू जागरण मंच उन्नाव द्धारा माँ अन्नपूर्णा मन्दिर बाईपास उन्नाव से सैकडो चार पहिया वाहनो,मोटर साइकिलों के साथ हजारो भोले के भक्तो द्वारा निकाली गयी भोलेबाबा की बारात जिसका शुभारम्भ सदर विधायक पंकज गुप्ता व मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्धिवेदी द्धारा भोले नाथ की पूजाअर्चना कर भगवा ध्वज दिखा कर किया गया ।

अजय त्रिवेदी सहित मंच के साथियों द्वारा सदर विधायक का माल्यार्पण व अंगवस्त्र व अतिथियों को वैच लगाकर सम्मानित किया भोलेबाबा की बारात अन्नपूर्णा मन्दिर बाइपास से कसाई चौराहा, छोटा चौराहा,एबी नगर होते हुये बड़ा चौराहा आईबीपी चौराहा सहित पूरे नगर का भ्रमण किया इस दौरान भोले के बाराती हाथों में तिरंगा,भगवा ध्वज,मनमोहक झाकिया व शंखनाद व बम बम भोले व भारत माता की जयकारो से गुंजायमान रहा ।

जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, गुड्डू मिश्रा,विकास सिंह सेंगर , धर्मेन्द्र शुक्ला, मनीष अवस्थी,शुभम कनौजिया, अखिलमिश्रा, शोभापाण्डेय,निशा अग्निहोत्री,ममताद्विवेदी, विष्णुशंकर,शिवम् आजाद,राजेशशुक्ला,बैभव अवस्थी, शशांक यादव,गोपाल बाजपेई विकास जैशवल,आशु सिंह,बबलू तिवारी,मनोज, शिव ,शिवाय ,नितिन.सिंह, अभिषेक ,अमित शुक्ला,जीतेन्द्र शुक्ला, I