स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन सेक्टर 48 सी एस ए एस नगर मोहाली सीनियर सिटीजन सोसाइटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस मौक़े पूर्व हेल्थ मिनस्टर पंजाब सरदार बलबीर सिंह सिद्धू मुख्य अतिथि के रूप मे अपनी टीम गुरमेज सिंह, वी के शारदा, ओंकार सिंह, दविंदर ठाकुर, जसवंत सिंह, लुकेश कुमार, के साथ पहुंचे सेक्टर 48 सी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के पद अधिकारी प्रेम जी, मोहिंदर सिंह, एच एस अनेजा, प्रकाश चंद, गुरमीत सिंह व और सारे सेक्टर 48 सी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे,
स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन सेक्टर 48 सी एस ए एस नगर मोहाली
