SPOT LIGHT 24
Bijnour
Report- Najam Siddiqui Bijnor
स्योहारा नगर मे अपने घेर मे सो रहे विंकलाग बुजुर्ग की धारधार हत्यार से हत्या कर दी गयी । जिसका लहुलुहान शव घर के बाहर आंगन मे टीन सैट के निचे पडा मिला । सुचना के बाद क्षेत्र व नगर मे सनसनी फैल गयी जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मोहल्ला कस्बा निवासी सुलेमान 55 पुत्र मोहम्मद अली जो शरीर से विंकलाग भी है अपने घर के बाहर बने घेर मे सो रहा था । जिसकी खुन से लतपत लाश उसी के बिस्तर पर पडी मिली । जिसकी हत्या सर पर धारधार हत्यार से वार कर की गयी थी । इस निर्मम हत्या की सुचना मिलने के बाद नगर व क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी तो वही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया । हत्या के बाद सुचना पर पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिह रजावत ने बताया कि हत्या के कारणों व समय आ पता पोस्टमार्टम के बाद पता चल जाएगा । पुलिस जांच मे जुटी है।