सोहाना में हैपी इलेक्ट्रिकल्स के नये ऑफिस का उद्घाटन
मोहाली,
समारोह हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि “न्यू एकता मार्किट के अध्यक्ष भारत भूषण कपिला के कर कमलों द्वारा रिब्बन काट कर किया। उपस्थित जनों में कृपाल सिंह, सुशील जैन, बख्शीश सिंह, जस्किरत, अंकित , ओमप्रकाश ,राजेश – रजनीश शर्मा राकेश, सुरेश, सत् प्रकाश उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने सबका धन्यवाद किया।
सोहाना में हैपी इलेक्ट्रिकल्स के नये ऑफिस का उद्घाटन
