SPOT LIGHT 24
कानपुर
रिपोोर्ट-हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर, उ0प्र0 राष्ट्रीय मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनत तले एक विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें शामिल होकर सैकडो आशा बहुऐ चार सूत्रीय लंबित मांगो के निस्तारण लेकर फूलबाग पहुंची और रास्ता रोककर विशाल प्रदर्शन किया और अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस दैरान एनएमएम अध्यक्ष सोनिका सिंह, नीतू सिंह, प्रियंका सचान ने बताया कि चार सूत्रीय मांगो में समान वेतन एवं मानव संसाधन नीति, संविदा कर्मियों का स्थायी समायोजन एवं नवीन पद सृजन, आशा बहनो का निश्चित मानदेय तथा आउटसोर्स/ठेका प्रथा पर रोकथाम है। बताया प्रदेश भर में कार्यरत लगभग 75 हजार संविदा कर्मचारी व दो लाख आशा बहुओं के न्यायोचित मांगो को ज्ञापन प्रेषित किया था वहीं आश्वासन दिया गया था कि एक माह के अन्दर मांगो को पूरा किया जायेगा लेकिन दो माह बीतने के बाद मांगों को पूर्ण नही किया गया जिसपर आज से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर जा रहे है। उपस्थित संदिवा स्वास्थ्य कर्मियों ने पुनः ज्ञापन देकर जायज मांगों को अविलम्ब पूर्ण करने की मांग की।