spot light 24
बदायूं
रिपोर्ट -एन के पाठक
आज दिनांक 24 मार्च 2019 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी उझानी महोदय के नेतृत्व में थाना उसैत पुलिस व सीपीएमएफ फोर्स द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा सहादतगंज, सथरा, टिकरा, बछेली, कस्बा उसहैत, खेड़ा जलालपुर आदि ग्रामों में फ्लैग मार्च किया गया तथा जनता को आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी गई तथा आगामी लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया