SPOT LIGHT 24
राजगढ सिरमौर
सिरमौर जिले के गिरीपार के ऊचाई वाले स्थानो पर हिमपात व निचले क्षैत्र मे मूसलाधार वर्षा का क्रम आरंभ हो गया है यहा राजगढ के घौटाडी ,कालाबाग ,ठारू ,ठडीधार ,बनालीधार बथाऊधार ,हाब्बन हरिपूरधार ,नौहराधार मे सुबह चार बजे से ही रूक रूक कर हिमपात हो रहा है और निचले क्षैत्र मे वर्षा हो रही है जिससे तापमान मे भारी गिरवाट दर्ज की जा रही है और क्षैत्र मे कडाके की ठंड पड रही है क्षैत्र मे अभी तक यातायात व विद्यूत सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है