चंडीगढ़ नेहा वर्मा :सनातन धर्म और हिन्दू संवत्सर के अनुसार 6 जुलाई से सावन मास प्रारम्भ हो रहा है ! राजधानी में शिव मंदिर सकेतड़ी,प्राचीन शिव मंदिर सैक्टर 40, इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 आदि सभी शिव मंदिरों में सावन माह में देवो के देव महादेव भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है ! जगह जगह विशेष मेले का आयोजन किया जाता हैं ! कोरोना काल के चलते मेलों और मंदिर पर प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा दिया है लेकिन शिव आराधना होंगी पंडित ही मन्दिर मे पूजा अर्चना करेंगे ये पहली बार होंगी की सावन के पवित्र माह मे श्रद्धालु मन्दिर नहीं जा पाएंगे ! श्रद्धालु अपने घर बैठ कर ही पूजा अर्चना करेंगे