सायं ढलते ही श्रद्धालुओं की लग जाती है कछला महाआरती में लम्बी कतारें

Spread the love
SPOT LIGHT 24
 बदायूँ :
03 फरवरी।
       कछला में काशी जैसा भागीरथी के तट पर गंगा आरती में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ विशाल रूप ले रही है। सायं ढलते ही कछला घाट पर गांव व शहर तथा आसपास के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा आरती में शामिल होने के लिए उमड़ने लगती है। गंगा आरती के समय पुल से गुजरने वाले लोग अपने वाहनों को खड़ा करके  सैकड़ों लोग  शामिल होते है।
रविवार को पंजाबी समाज सेवा समिति की ओर से भागीरथी के घाट पर गंगा आरती आयोजन कराया गया। भागीरथी की तट विशाल भव्य गंगा आरती का नजारा देखने के लिए दूर-दूर तक श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। श्रद्धालु गंगा आरती का प्रतिनिधि आनंद प्राप्त करते हैं जिससे उनके मन को शांति मिलती है। गंगा आरती का  प्रतिदिन एक अलग ही नजारा दिखाई पड़ता है। गंगा आरती का नजारा लोगों को देखने के लिए आकर्षित करता है।