सरदार विपिन प्रीत सिंह सर्वसम्मति से बने गुरुद्वारा श्री बेगमपुरा साहिब के उपप्रधान।*  

Spread the love

 

  SPOT LIGHT 24

गुरुद्वारा श्री बेगमपुरा साहिब में सभी मेंबर साहिबान की एक मीटींग रखी गयी जिसमें आने वाले समें में युवाओं को गुरसिखी की तरफ़ प्रेरित करने अथवा अन्य सेवाओं के लिए सलाह मश्वरा किया गया व साथ ही ख़ालसा यूथ क्लब पंचकुला के प्रधान सरदार विपिन प्रीत सिंह को सभी मेंबर की उपलब्धि में गुरुघर की सेवाएँ और अच्छे ढंग से निभाने व आगामी कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए उप प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौक़े पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जगजीत सिंह ने कहा की आने वाले समें में गुरद्वारा साहिब की कमेटियों में बहुत से बदलाव किये जायेंगे व जितना हो सकेगा युवाओं को बेहतरी के अवसर प्रदान किये जायेंगे। साथ ही जगजीत सिंह ने यह भी कहा की वह सरदार विपिन प्रीत सिंह व उनकी टीम द्वारा पिछले लम्बे समें से निभाई जा रही सेवाओं से भी काफी खुश हैं तथा वह स्वयं व गुरद्वारा साहिब की कमेटी यह चाहते हैं की विपिन प्रीत सिंह यहाँ भी सेवा निभाएं व युवाओं को सिखी व अन्य इंसानियत के कार्य के लिए और ज्यादा प्रेरित करें। इस मौके पर कमेटी के दमनजीत सिंह, हरचरण सिंह, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह व अन्य सभी मौजूद रहे व सरदार विपिन प्रीत सिंह का श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के समक्ष अरदास करने उपरांत सिरोपा पहनाकर स्वागत किया।