सरकार बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए महिला मण्डलों को प्रोत्साहित करेगीः मुख्यमंत्री

Spread the love

SPOT LIGHT 24

शिमला
16 नवम्बर, 2018
      मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला के समीप टुटू में कामनापूर्णी गौशाला समिति द्वारा आयोजित ‘गोपाष्टमी’ समारोह में भाग लेते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में गौवंश को बचाने के लिए गौवंश संरक्षण बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की बागडोर सम्भालने के बाद राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि राज्य के मुख्य मन्दिरों के चढ़ावे का 15 प्रतिशत गौवंश संरक्षण पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब की प्रत्येक बोतल की बिक्री पर एक रुपया गौवंश के लिए लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एकत्रित राशि राज्य में गौसदनों तथा गौ अभ्यारणों के निर्माण व रख-रखाव पर खर्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है और इसके लिए बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए देसी नस्ल की गायों को पालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में गौ अभ्यारण का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य के सभी जिलों में गौ अभ्यारणों तथा गौसदनों की स्थापना की जाएगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार परित्यकता पशुओं के सरंक्षण के लिए महिला मण्डलों को प्रोत्साहित करेगी और इसके लिए उन्हें उपयुक्त अनुदान प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में सभी पशुओं को पंजीकृत करने तथा टैटू करने और पंचायतें जो पशुओं को आवारा नहीं छोड़ती ऐसी दो सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को प्रत्येक को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सब्जी उत्पादकों को सुविधा प्रदान करने के लिए क्षेत्र में सब्जी मण्डी के निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘पुराण आहूति हवन’ तथा ‘गौ पूजा’ रस्म में भी भाग लिया।
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता डॉ. प्रमोद शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में उन्नति तथा खुशहाली के पथ पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए क्षेत्र में एक आधुनिक सब्जी मण्डी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।
कामनापूर्णी गौशाला समिति टुटू के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा समिति की विभिन्न गतिविधियों का विवरण दिया।
स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर एक नाटिका का मंचन किया।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अमन पुरी, शिमला नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा, नगर निगम शिमला के पार्षद किरण बावा, विवेक और वी.डी.शर्मा सहित अन्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।