समाजसेवा की पहचान हैं हेमन्त साहू

Spread the love

SPOT LIGHT 24

हल्द्वानी –

समाज सेवा के लिये पहचान जाने वाले काग्रेस नेता हेमन्त साहू को एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम हल्द्वानी महानगर के महापौर डॉ.जोगेन्द्र रौतेला समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोयब अहमद व अध्यक्ष योगेन्द्र साहू समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया बता दे कि हल्द्वानी शहर में काग्रेस नेता साहू को समाज सेवी के रूप में जाना जाता श्री साहू हमेशा समाज के अंतिम छोर में बैठे आम जन को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के लिये आये दिन संघर्ष करते गरीबों बेहतर इलाज भी आये आन्दोलन करते रहते जिसको देखते हुये एक समाज श्रेष्ठ समाज ने सम्मानित किया इससे पूर्व समाज सेवी हेमन्त साहू को हल्द्वानी रत्न समेत तमाम पुरूस्कारों से पूर्व में नवाजा गया है। मेयर जोगेन्द्र रौतेला ने कहा समाज में अच्छा कार्य करने का सम्मान होना चाहिये ताकि उनका हौसला बढ़ सके।


सस्था के सरंक्षक हरीश पाण्डे ने कहा हेमन्त साहू जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं हमेशा सम्मान होना चाहिये। इस दौरान काग्रेस नेता हेमन्त साहू आपने विचार व्यक्त करते हुये कहाँ समाज के लिये जीने में आनन्द वो किसी और कार्य मे कभी नही मिल सकता सम्मान समारोह में सैकड़ो लोग मैजूद थे।