SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव। समाज के सम्भ्रान्त क्षेत्र से जुडे व जनता के बीच 24 घण्टे रहकर उनकी सेवा करने वाले चिकित्सकों को अब समाजवादी पार्टी संगठन में जोडने का काम करेगी। यह क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जिसमें हर जाति वर्ग के लोग 24 घण्टे अपनी आवश्यकता पडने पर चिकित्सक की सहायता लेते है। इस लिए समाजवादी पार्टी चिकित्सा क्षेत्र से जुडे लोगो को संगठन में जोडकर आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता के बीच होगी।
पूर्व सांसद, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, पूर्व एमएलसी व सपा जिलाध्यक्ष अनवार अहमद ने आज पार्टी कार्यालय में चिकित्सा प्रकोष्ठ के मनोनीत अध्यक्ष डा0 योगेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद चिकित्सकों से कही।
अहमद ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी लोगो को सम्मान करना जानती है। चिकित्सा क्षेत्र से जुडे लोगो को जोडने से संगठन और मजबूत होगा। उन्होने कहा कि हमारा मुकाबला 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से है इस लिए हमें हर हाल में इस चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करनी है। यदि इस बार चुनाव नही जीते तो आने वाले समय में चुनाव ही नही होगें।
उन्होने सभी से संगठन को मजबूत करने की और मिलकर काम करने की बात कही। चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा0 योगेन्द्र प्रताप सिंह ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा सौंपी गयी जिम्मेदारी को हर हाल में पूरा करने का काम करुंगा। और जल्द ही पूरे जिले में एक मजबूत संगठन खडा करके आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को जिताने का काम करुंगा।
बैठक को अध्यक्ष नगरपालिका प्रतिनिधि प्रशान्त कटियार मंटू, राजेश कुमार यादव साधु यादव, सभासद नवाबगंज नगर पंचायत आशुतोष त्रिवेदी, डा0 गौरव सिंह, डा0 दिलीप सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रुप से बांगरमऊ विधानसभा अध्यक्ष मो0 शरीफ खान, डा0 अरुण सविता, विवेक बाजपेयी, राहुल मिश्र, डा0 फारुख, हरि सिंह, डिम्पीं सिंह, सुरेश पासवान, बीडीसी बदलू पासवान, शिवप्रताप, छोटेलाल भारतीय, प्रमोद यादव, शैलेंद्र चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।