सनातन सेवा संगठन जुझारनगर सेक्टर 122 मोहाली के द्वारा अपने दायित्व का परिचय देते हुए एक जरूरत मंद कन्या की शादी में सहायता करने का सौभाग्य प्राप्त किया।

Spread the love

Mohali (SPOT LIGHT 24)सनातन सेवा संगठन जुझारनगर सेक्टर 122 मोहाली के द्वारा अपने दायित्व का परिचय देते हुए एक जरूरत मंद कन्या की शादी में सहायता करने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर लाभान्वित परिवार ♦के सभी सदस्यों ने संगठन का बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के द्वारा किए हुए कार्य से लोगों को खुशी मिलती है।इसी तरह समय-समय पर सामाजिक सेवा और धार्मिक कार्य करते रहे। संगठन के सभी सदस्यों ने बताया कि हम सभीलोगों को सेवा भाव से कार्य कर के काफी गौरवान्वित की अनुभूति होती हैं। और ईश्वर से प्रार्थना करते है कि आगे भी इसी प्रकार के कार्य को करने की शक्ति प्रदान करने की कृपा करें।