सघन चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो अलग अलग कारों से 22 किलो चांदी ब लाखों रुपये कैश पकडा

Spread the love

SPOT LIGHT 24

मुजफ्फरनगर

रिपोर्ट -जुगुनू शर्मा

मुजफ्फरनगर खतौली पुलिस चुनाव को मध्य नजर रखते हुए। खतौली में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । सभी गाड़ियों की सघन चैकिंग अभियान चल रहा हैं। थाना प्रभारी खतौली श्री हरशरण शर्मा जी के नेतृत्व में एक बहुत बड़ी सफलता मिली । जिसमें भांगी बघेला चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग कर रहे थे। आज दोपहर करीब 3:30 बजे दोपहर को बड़ी कामयाबी हाथ लगी स्टेटिंग टीम के साथ ।


थानाप्रभारी में पुलिस फ़ोर्स के भयगी भगेला पुलिस चौकी पर चेकिंग अभियान चल रहे था। जिसमें एसडीएम इंद्र कांत द्विवेदी थाना प्रभारी हरशरण शर्मा जी सीओ आशीष प्रताप सिंह. एसएसआई मनोज कुमार
भायगी भंगेला चौकी प्रभारी प्रदीप चीमा जी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे । चैकिंग अभियान मे एक गाड़ी पर शक होते ही।गाड़ी को रोका गया। जिसमें साडे सात लाख रुपए बरामद हुए ।आरोपी बाहर आलम पुत्र मुस्ताक सुजडू मुजफ्फरनगर । दूसरी गाड़ी से 3 लाख 55 हजार रूपये राजीव पुत्र विष्णु दत्त शर्मा सुरजकुणड
से बरामद हुये।
।तीसरी गाड़ी से अभिषेक वर्मा हरिद्वार से 22 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए।