SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, भीम युवा समिति के तत्वाधान में भारतीय संविधान के सम्मान में परेड शिक्षक पार्क से नानारावपार्क स्थित अम्बेडकर प्रतिमा स्थल तक शान्ति पैदल मार्च क आयोजन किया गया।
पैदल मार्च के दौरान उपस्थित लोग अपने हाथों में सविधांन की प्रतियों की फोटो लेकर जनता को तथा सरकार को यह संदेश दिया कि भारत के संविधान का सम्मान किया जाना चाहिये। इस अवसर पर बंटी बाल्मीकि ने कहा कि देश में आये दिन भारतीय संविधान के असम्मान की घटनाये सामने आती है। कुछ कुटिल बुद्धि के लोग देश के संविधान के प्रति आस्थाहीन है जो न तो देश के लिए और न ही समाज के लिए हितकर है ऐसे दोषीजनो के ऊपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। कार्यक्रम में अध्यक्ष बंटी बाल्मीकि, अमित शारदे, रितेश, जीतू कैथल, रमन मकेरिया, चन्दन, आनन्द कौशल, बब्लू, अजीत बाल्मकि, नितिन खन्ना, नागेन्द्र राणा, धीरेन्द्र, यशराज सहित अन्य लोग मौजूद रहे