श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन* 

Spread the love

CHANDIGH ( SPOT LIGHT 24) श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लिवासा हॉस्पिटल मोहाली के सहयोग से दिनांक 19.7.25 को प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 23 D में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । लगभग 105 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य श्री अजय सिंगला अनुसार यह शिविर ट्रस्ट के सदस्य श्री बीरबल गुप्ता जी द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर लगाया गया ।शिविर में हॉस्पिटल से डॉक्टर नवरोज कपिल (,हड्डी रोग ) , डॉक्टर प्रेम (सामान्य चिकित्सा ) , डॉक्टर स्वाति गर्ग (न्यूरो) , नेत्र जांच के लिए मिर्चिय हॉस्पिटल से डॉक्टर रूबी, दंत चिकित्सा में कलौव डेंटल क्लिनिक ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में परामर्श के साथ बीपी , शुगर और कोलेस्ट्रॉल की जांच मुफ्त की गई।शिविर में श्रीमती सुनीता धवन (पूर्व पार्षद ) , श्री बी पी अरोड़ा ( अध्यक्ष हिन्दू पर्व महासभा ) , श्री यश पाल तिवारी ( अध्यक्ष ब्राह्मण सभा ) , श्री कुलविंदर ( मंडल अध्यक्ष 17 ) ,वार्ड 17 से श्री सुरेश महाजन , श्री विजय उप्पल श्री हरजिंदर , श्री महेंद्र तनहा , श्री बावा जी , सिटीजन वेलफेयर सेक्टर 22 से श्री के के कोचर , श्री रमेश , श्री चावला जी , ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य में श्री विकास गोयल , सुश्री रुचि कपूर , श्रीमती मधुरिमा , श्रीमती रेखा , श्रीमती राधिका , मंदिर कार्यकारणी सदस्य व सेक्टर के गणमान्य व्यक्तियों से अपनी उपस्थित दीअंत में अजय सिंगला ने आए सभी डॉक्टर , मंदिर कार्यकारणी और सदस्यों का धन्यवाद किया । सभी के लिए भोजन की व्यस्था भी की गई