SPOT LIGHT 24
KANPUR
report -Hari Om Gupta
कानपुर नगर, श्री ओमर वैश्य जगदीश मण्डल की संरिक्षत शाखा ओमर वैश्य जगदीश बाल मण्डल द्वारा रविवार को मण्डल के सदस्यों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच जगरीश 20-20 क्रिकेट का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया गया। दो पाली में 4 टीमें बनाकर मैच सम्पन्न हुऐ, जिसमें पहला मैच आॅरेंज राइडर का ब्लू वारियर्स तथा दूसरा मैच यलों सुपरकिंग का रेड चैलेंजर्स के साथ हुआ।
मण्डल द्वारा दोनो की मैच में विजयी एवं पराजित हुयी टीम सहित सभी लाग् लेने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मैच का प्ररम्भ संरक्षक गामीप किशन गुप्त व अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। दीपक कुमार ने बताया बीते वर्षो में इस आयोजन के दौरान सदस्यों की रूचि और उत्साह को देखकर मण्डल द्वारा यह लगातार तीसरे वर्ष क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में सदस्यों एवं समाज में परिवारिक वातावरण में आपसी सौहार्द, समन्वय तथा मेल-मिलाप का संचार होता है। इस अवसर पर दीपक कुमार गुप्त, महेन्द्र चन्द्र, सुरेश चन्द्र, राजकुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, आनन्द, दीपक रसिक, नरेश, मुकेश गुप्त सहित महिला मण्डल सदस्यायें भी उपस्थित रहीं।