चंडीगढ़ (SPOT LIGHT 24) आज पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण सूद की अगुवाई में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याएं चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया के समक्ष रखीं।श्री अरुण सूद व प्रतिनिधिमंडल ने गांवों में स्थित प्राइवेट प्राइमरी व सैकैंडेरी स्कूलों को सुचारू रूप से चलने, कांट्रैक्ट व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा, बिजली विभाग में कार्यरत 17 लोअर डिविजन क्लर्क को कामन कैडर में मर्ज करने,ओला -उबर कैब ड्राइवर युनियन की समस्याएं, नामिनेटेड काउंसलर के चंडीगढ़ कापरेटिव बैंक के डायरेक्टर बनने पर बधाई इत्यादि मुद्दों पर चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया से विस्तार से चर्चा की ।श्री गुलाब चंद कटारिया ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया ।।चंडीगढ़ प्रशासक से मुलाकात करने आए प्रतिनिधिमंडल में श्री अरुण सूद के अलावा सतिंदर सिंह सिद्धू, बिपिन शेर सिंह, बलविंदर सिंह, निशांत,सुमित छाबड़ा इत्यादि शामिल रहे।आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ भारत रजि੦ ,यू.टी ,चंडीगढ़ के चेयरमैन ने चंडीगढ़ प्रशासन व म्युनिसिपल कार्पोरेशन में कार्यरत कांट्रैक्ट व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा की मांग के लिए हुई चर्चा पर चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया का धन्यवाद किया ।।।विभिन्न प्रतिनिधियों ने चंडीगढ़ प्रशासक से अपनी -अपनी समस्यायों के समाधान के लिए मुलाकात करवाने के लिए पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण सूद जो हमेशा से जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं ,उनका आभार जताया ।।