शौचालय की धनराशि का दुर्पयोग करने पर दर्ज कराएं एफआईआर

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूँ :
21 दिसम्बर।
           डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों को हिदायत दी है कि शौचालय निर्माण हेतु दी गई धनराशि का सदुपयोग न करने वालों के विरुद्ध कोई रियायत न बरतते हुए उनके विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक में शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ब्लाक एवं गांववार समीक्षा के दौरान पाया कि कई गांवों को शौचालय निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराई गई थी, परन्तु किसी कारण वह राशि अब तक उनके खातों में नहीं पहुँच सकी है। डीएम ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि जिन्हें अब तक धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, वह लिखित रूप में उन्हें उपलब्ध करा दें। इस मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी का दोष सिद्ध होने पर उन्हें चार्जशीट उपलब्ध कराई जाएगी। ब्लाक बिसौली के ग्राम कालूपुर में 43 लाभार्थियों ने शौचालय निर्माण हेतु दी गई धनराशि का अब तक सदुपयोग नहीं किया है। डीएम ने ऐसे सभी दोषी लाभार्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने ग्रामवार फोटो अपलोडिंग की समीक्षा के दौरान प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए 27 दिसम्बर तक की मोहलत दी है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस अवधि तक शतप्रतिशत फोटो अपलोडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि पंचायतों में स्प्रे एवं फॉगिंग मशीन खरीदकर उसको प्रयोग में लाएं, नालियों पर लोहे का क्रास जाल लगवाएं। कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों के शौचालयों एवं भवनों में टाइल्स लगवाएं, वाल पुट्टी, रंग आदि कराकर उनको सुन्दर बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने ब्लाक उझानी के ग्राम धौरेरा के ग्राम प्रधान हेम सिंह वर्मा द्वारा शौचालय निर्माण में सहयोग न करने एवं लापरवाही बरतने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, डीआरडीए के पीडी, जिला पंचायत राज अधिकारी शशिकांत पाण्डेय सहित सम्बंधित ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।