SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, कार्टून करेक्टर शिवा कानपुर के मैनावती मार्ग स्थित जीडी गोयनका स्कूल पहुंचे जहां बच्चो के साथ जमकर मस्ती हुई साथ ही शिवाा ने निकलोडियन किड्स च्वाईस अवाडर्स 2018 में बच्चों से अपने पसंदीदा सितारो को वोट करने की अपील भी की।
इस अवसर पर बतायागया कि 13 दिसम्बर को मुंबई में यह पुरस्कार दिये जायेगे। यह अवाडर्स भारत का एकमात्र अवार्ड शो है, जिसमें बच्चों को हर श्रेणी में अपनी पंसद चुनने का मौका देता है। इसके साथ ही शिवा कानपुर में पूर्णचन्द्र विधानिकेतन स्कूल तथा जेड स्क्वायर माॅल भी पहुंचे और बच्चों को सक्रियता से वोट करके मनोरंजन में सर्वश्रेष्ठ चुनने के लिए प्रोत्साहित किया तथा शिवा के साथ जमकर मौजू मस्ती की।