SPOT LIGHT 24
KANPUR
report -Hari Om Gupta
कानपुर नगर, एंटी करप्शन आॅफ इंडिया द्वारा रवीन्द्र नगर, यशोदा नगर में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार तथा स्वच्छता पर एक परिचर्चा का आयोजन संस्थान के डिस्ट्रिक इंचार्ज दिलीप कुमार मिन की अध्यक्षता में किया गया। उन्होने कहा कि भारत में प्रदेश सरकार के द्वारा हर साल करोडो रूपये आते है, लेकिन सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनायें गरीब बच्चों तक नही पहुंच पाती है, जिससे शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।
उन्होने कहा विधालय में शिक्षक व शिक्षिकाओं को जनगणना, चुनाव ड्यूटी, पल्स पालियो आदि सरकार योजनाओं में लगा दिया जाता है, जिसेस प्रईमरी स्कूल व माध्यमिक विधलयों में पढाई ठप हो जाती है। कहा मिड डे भोजन के नाम पर बच्चों को कच्ची रोटी, मोटे दाने वाले चावल, कच्ची सब्जियां दी जा रही है जो गरीब बच्चों के साथ किसी मजाक से कम नही किया जा रहा। शिक्षा के गिरते स्तर के लिए प्रदेश सरकार ही जिम्मेदार है। वहीं हरीश जायसवाल ने कहा सरकार के द्वारा योजना को आम जनता तक पहुंचाना ही संस्था का मुख्य उददेश्य है। संगठित होकर क्षेत्र की समस्याओं का निदान करना, भ्रष्टाचार को कम करने के लिए यह संस्था पूरे देश में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करती है। इस अवसर पर दिलीप कुमार, दिनेश शुक्ला, सुनील वर्मा, प्रमोद त्रिपाठी, बंटी सिंह चैहान, प्रमोद त्रिपाठी, सुभाष मिश्रा, अतुल त्रिवेदी, अशोक त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।