———————————————————–
SPOT LIGHT 24
14-02-2019
हिमाचल प्रदेश
मंडी /जोगिन्दरनगर
पूजा मंडयाल
सांसद राम स्वरुप शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वश्नीयता बढ़ाने के उद्देश्य से अखंड ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती, नामक नई योजना शुरू की है । सरकारी स्कूलों से उत्तीर्ण होकर जिन विद्यार्थियों ने अलग पहचान बनाई हो, उनको सम्मान प्रदान करने के लिये विद्यार्थिओं के नाम स्कूल के डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित किये जायेंगे, ताकि बाकी अन्य विद्यार्थी भी उनसे प्रेरणा लें और कड़ी मेहनत कर उत्कृष्टता हासिल करें। वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दरनगर के वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक समारोह के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किये जाने से उनका उत्साह बढ़ता है और तमाम विजेता अन्य विद्यार्थियों के सामने आदर्श के रूप में प्रस्तुत होते हैं।उन्होंने बताया कि जोगिन्दरनगर में बस डिपो व लड़भड़ोल में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शीघ्र ही खोल दिया जायेगा ।इस अवसर पर अखंड शिक्षा ज्योति-मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम के तहत उन्होंने इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर एक उच्च मुकाम हासिल करने वालों को सम्मानित भी किया । इनमें सांसद के अतिरिक्त पूर्व मंत्री श्री गुलाब सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक सर्वश्री बेसर राम, फतेह सिंह, रत्न लाल ठाकुर व सुरेन्दर पाल ठाकुर, रिटायर्ड डा0 अरुण शर्मा, डाॅ0 दौलत सिंह, डाॅ0 प्रेम चंद मारवाह, डाॅ0 राजिंदर कौशल व डाॅ. अश्वनी शर्मा प्रमुख है*।