वृक्षारोपण अभियान 🌱🌿 भारत विकास परिषद – साउथ 8 शाखा द्वारा एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय पहल  

Spread the love
चंडीगढ़ (SPOT LIGHT 24)आज सरकारी मॉडल स्कूल, सेक्टर 32-डी के प्रांगण में हमारी शाखा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।  इस पुनीत कार्य की प्रेरणा हमारी शाखा की अध्यक्क्षा सुश्री रुचि कपूर जी द्वारा दी गई, जिनके प्रयासों से यह आयोजन संभव हो सका। विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया रूबी जी का विशेष धन्यवाद, जिन्होंने विद्यालय परिसर इस कार्य हेतु सुलभ करवाया। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया श्री बी. आर. खुराना जी (प्रांत सह संस्कार प्रमुख) ने, वो यहाँ अपनी धर्मपत्नी के साथ थे और अपनी उपस्थिति से हमारा उत्साहवर्धन किया।   शाखा की पर्यावरण प्रमुख श्रीमती सरिता डागर जी के साथ श्रीमती राधिका बंसल जी, कंचन शर्मा जी, रेखा रावत जी , और मीनाक्षी जी भी उपस्थित थे । इस अवसर पर हमारी शाखा के इन सभी सदस्यों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।🌿 “एक वृक्ष – सौ सुख” 🌿आइए, मिलकर पर्यावरण की रक्षा करें और भावी पीढ़ी को एक हरा-भरा भविष्य दें।