SPOT LIGHT 24
Chandigarh
चंडीगढ़ गऊ रक्षा प्रमुख जितेंद्र दलाल ने जानकारी देते हुए कहा कि गऊ रक्षा के पदाधिकारियों का मंडल आज चंडीगढ़ उपायुक्त श्री मनदीप सिंह बराड़ से मिला और चंडीगढ़ शहर में सड़को पर घूम रही गऊ माता के लिए प्रशासन कड़े कदम उठाएं ऐसा निवेदन करते हुए शहर की समस्याओं से भी अबगत करवाया ।
कुछ लोगों ने चंडीगढ़ के गांव में गौ माता पाली हुईं हैं वो लोग दूध निकाल कर गऊ माता की खुला छोड़ देते हैं , जिस से चंडीगढ़ जैसे शहर मे भी बड़े हादसे हुए हैं , और कहीं गऊ माता बीमार हो जाती है या कोई हादसा हो जाता है तो भी चंडीगढ़ प्रशासन की गाड़ियों वहां पर पोहंचती नहीं हैं ।
शहर की कुछ गौशाला दयनीय स्थिति में हैं, शहर की सभी गौशालाओं का निरीक्षण हो और उन सब में जितनी भी त्रुटियों हो उनको ठीक करवाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में गऊ रक्षा आयाम के पदाधिकारी मुख्य रूप से दया शंकर पांडेय,आएनर,शिप्रा बंसल,राम निवास,कवर पाल, प्रमोद,राकेश मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे ।