विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली का आयोजन

Spread the love

SPOT LIGHT 24

 बदायूँः
01 दिसम्बर।
        मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में विषय-’’नो योर स्टेटस’’ थीम पर जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में गिन्दों देवी महिला महाविधालय में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एन्ड चाइल्ड अहाना प्रोग्राम एवं जिला क्षय रोग केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली समापन के बाद एच0आई0वी0 एवं एड्स की जनजागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता, कबडडी प्रतियोगिता एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एन0एम0एस0एन0 दास कॉलेज की राजुल ने प्रथम, जिया ने द्वितीय, प्रिया एवं रमा वर्मा गिंदो देवी महाविधालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबडडी प्रतियोगिता में एन0एम0एस0एन0 दास कॉलेज की टीम ने प्रथम एवं गिंदो देवी महाविधालय की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एन0एच0एम0 सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा एच0आई0वी0/एड्स के संक्रमण, बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि एच0आई0वी0 की जॉच हेतु प्रत्येक सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर एच0आई0वी0 किट उपलब्ध करवा दी गई हैं, जिनके द्वारा प्रत्येक गर्भवती महिला का प्रसव से पहले व क्षय रोगियों की निःशुल्क जॉच शत-प्रतिशत  करायी जा सकती है। पी0पी0टी0सी0टी0 की कांउसलर सुषमा द्वारा एच0आई0वी0 संक्रमित गर्भवती महिलाओं एवं जन्में बच्चों की जॉच एवं उपचार के बारे में बताया। डिप्टी जेलर रतन कुमार द्वारा हाइरिस्क ग्रुप में जाकर जन-जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार तिवारी द्वारा एच0आई0वी0 पॉजिटिव मरीजांं के बारे में पूर्ण गोपनीयता बरतने एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि एच0आइ0वी0 पॉजिटिव मरीजों को भी अन्य व्यक्तियों की तरह सामान्य जीवन जीने का अधिकार है यदि कोई व्यक्ति एच0आई0वी0 पॉजिटिव मरीजों से सामान्य व्यवहार नहीं करता है एवं उनकी गोपनीयता भंग करता है तो उसे सजा का भी प्रावधान है। शिविर का संचालन श्री ब्रजेश राठौर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, द्वारा किया गया शिविर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी, विभिन्न कॉलेजों के प्राधानाचार्य, एन0एस0एस0 इकाई के नोडल अधिकारी, ममता एन0जी0ओ0 के अधिकारी, एवं जिला क्षय रोग केन्द्र के कर्मचारी, आई0सी0डी0एस0 विभाग एंव आशाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।