विश्वास फाउंडेशन व राष्ट्रीय बजरंग दल ने मिलकर लगाया रक्तदान शिविर 81 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

Spread the love

 

  1. पंचकूला 30 मई 2021। कोरोना महामारी के वजह से आयी अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व राष्ट्रीय बजरंग दल ने मिलकर इनर मार्किट सेक्टर 9 पंचकूला में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला व शिवा मार्किट एसोसिएशन के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 81 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में राष्ट्रीय बजरंग दल से सुरिंदर कुमार चौहान, गर्वेश राणा, अजय राठौर, सौरभ मित्तल, संदीप चावरिया व सोहन चौधरी ने अनथक प्रयास किया। शिविर में इंसिडेंट कमांडर व जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर विशाल सैनी ने भी शिरकत की।
    विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन नगर निगम पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया और गिफ्ट भी दिए। इनके साथ शिवा मार्किट सेक्टर 9 के प्रधान सुरेंदर कुमार बंसल भी मौजूद रहे। पार्षद सोनिया सूद ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का होंसला बढ़ाया। शिविर में पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट, मनसादेवी की टीम की तरफ से डॉक्टर श्रुति सिंगला के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया गया। डॉक्टर श्रुति सिंगला ने बताया की रक्तदान करने के लिए तीन महीने का गैप होना अनिवार्य है। पहली या दूसरी वैकसीनेशन लगवाने के 14 दिन बाद व कोरोना ठीक होने के 28 दिन बाद ही रक्तदान किया जा सकता है। इसलिए जब भी रक्तदान करने के लिए रक्तदान शिविर में जाए इन बातो का ध्यान रखें।
    इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, सैनिटाईज़र, मग व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर साध्वी शक्ति विश्वास, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, प्रदुमन बरेजा, पूनम बरेजा, राजेंदर गुलाटी, साक्षर बंसल, विशाल, नीरज, शत्रुघन ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।