विभिन्न मांगों को लेकर आरटीओ ऑफिस पर चल रहा अनशन समाप्त हुआ।

Spread the love

SPOT LIGHT 24

हल्द्वानी

आज दिनांक 17 अक्टूबर 2018 को अनशन कारियों विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा अनशन समाप्त हुआ।
11 अक्टूबर 2018 से चल रहा था।
आरटीओ ऑफिस में पिछले 7 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे विजय सिंह रावत (निवासी बद्रीपुरा) बहुत प्रयासों के बाद आज अनशन समाप्त हो गया है
आरटीओ राजीव मेहरा और काग्रेस नेता हेमन्त साहू व एआरटीओ संदीप वर्मा ने जूस पिलाकर विजय रावत का अनशन छुड़वाया इस समझौते में काग्रेस नेता (समाजसेवी ) हेमन्त साहू जी की अहम भूमिका रही समझौता लिखित रूप से हुआ है और उसमें यह भी लिखा गया है कि मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो दोबारा आंदोलन होगा
आरटीओ ऑफिस के अंदर बहुत मेहनत के बाद यह समझौता हुआ है क्योंकि यह लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे और अनशन कारी अपनी मांगों पर अड़े हुए थे।
काग्रेस नेता हेमन्त साहू जी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद यह मामला सुलझाया तब जाकर अधिकारी समझौते के लिए राजी हुए

समझौते के वक्त समाजसेवी हेमंत गोनिया, रवि गुप्ता, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, हरीश रावत, दलजीत सिंह दल्ली व पंकज मौजूद थे