शिमला
28 दिसम्बर, 2018
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयास सम्बन्धित विधायक की मांगों और आवश्यकताओं के अनुरूप क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार का लक्ष्य राज्य के लोगों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को पूरा करने को लेकर रहा है। उन्होंने कहा कि जन मंच लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मण्डी, कुल्लू तथा बिलासपुर जिलों के विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए आज यहां अपराहन् सत्र में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान सुनिश्चित किया है कि राज्य के सभी क्षेत्रों को विकास के मामले में उनका वाजिब हिस्सा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान उन्होंने लोगों के साथ निजी सम्पर्क सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य के 63 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि पिछली राज्य सरकार ने अपने वित्तीय कुप्रबन्धन के कारण राज्य पर 46,500 करोड़ रुपये का कर्जभार छोड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान हो।
जिला मण्डीः
करसोग के विधायक हीरा लाल ने उनके क्षेत्र, विशेषकर तत्तापानी, माहूनाग, कामाक्षा माता को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।
सुन्दरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुन्दरनगर शहर के लिए पर्याप्त जलापूर्ति योजना के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने क्षेत्र की सड़कों के रखरखाव के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान करने का भी आग्रह किया।
नाचन के विधायक विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री से उनके निर्वाचन क्षेत्र की पांच पंचायतों को नगर नियोजन क्षेत्र से बाहर करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘नई राहें नई मंजिलें’ योजना में शामिल किया जाए।
द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने मुख्यमंत्री को कार्यकाल का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तय समय सीमा के भीतर तैयार की जानी चाहिए। उन्होंने पराशर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने राज्य में देसी नस्ल की गायों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।
जोगिन्द्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने उनके क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित की गई कुछ सड़कों का समुचित रखरखाव किया जाना चाहिए और इसके लिए बजट में विशेष प्रावधान हो। उन्होंने शिक्षा तथा स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त स्टॉफ प्रदान करने के लिए भी आग्रह किया।
बल्ह के विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने उनके क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त स्टॉफ प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की नालसर झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने ऊपरी बल्ह क्षेत्र में बिजली के मामले का समाधान करने का आग्रह किया।
सरकाघाट के विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के रखरखाव पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में पर्याप्त सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने पर भी बल दिया। उन्होंने सरकाघाट नगर पंचायत को नगर परिषद को स्तरोन्नत करने का भी आग्रह किया।
जिला कुल्लूः
कुल्लू के विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने कहा कि सड़कों की उपयुक्त मुरम्मत पर बल दिया जाना चाहिए, क्योंकि इनसे राज्य में पर्यटन क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने उनके क्षेत्र की मणीकरण सड़क की मुरम्मत पर भी बल दिया।
बंजार के विधायक सुरेन्द्र सिंह शौरी ने मुख्यमंत्री से बंजार शहर के लिए ठोस कचरा प्रबन्धन उपचार संयत्र प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से बंजार क्षेत्र में साईकल ट्रैक तथा रॉक क्लाईबिंग स्थलों को विकसित करने का भी आग्रह किया।
आनी के विधायक किशोरी लाल ने कहा कि उनके क्षेत्र में सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ सड़कों को पर्याप्त धनराशि प्रदान कर अपनाया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने के लिए पुरानी कुहलों के रखरखाव के लिए भी आग्रह किया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिल कुमार खाची ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, बहु-उद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, वन व परिवहन मंत्री गोबिन्द ठाकुर, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकान्त बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार व आर.डी. धीमान, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, मण्डी, कुल्लू तथा बिलासपुर के उपायुक्त बैठक में उपस्थित रहे।