SPOT LIGHT 24
शाहजहांपुर
रिपोर्ट -पंकज गुप्ता
मीरानपुर कटरा। भाजपा और उससे जुड़े अनुषांगिक संगठनों ने आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुलवामा हमले के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला। विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस, ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र गुप्ता, विधानसभा संयोजक अंशुल कुमार दीपू, मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद आदि की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शहीदस्तंभ पर पुलवामा शहीदों को मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बजरिया से भाजपा कार्यकर्ताओं का पैदल मार्च मेन बाज़ार से होकर हाईवे पर शहीद स्तंभ पहुंचा। पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद का नाश हो वंदेमातरम आदि नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने शहीद स्तंभ पर ज्वलंत कैंडिल के साथ दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद जवानों के परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। भारत युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष रिषू गुप्ता की अगुवाई में कैंडिल मार्च निकाल कर पाकिस्तान का पुतला फूंका। शहीद स्तंभ पर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सचिन गुप्ता, कमल पांडे, रचित गुप्ता, लल्लूराम कश्यप आदि तमाम लोग मौजूद रहे।