विधायक दबिंदर घुबाया का फाजिल्का सिटी में तैनात एसएचओ मैडम लवमीत कौर के साथ फोन पर हुई नोक जोक की ऑडियो वायरल हो रहा

Spread the love

SPOT LIGHT 24

फाजिल्का

रिपोर्ट -रंजीत सिंह

विधायक दविन्दर घुबाया
        कम उम्र  के चलते  चुनाव लड़ने को लेकर विवादों में रहने वाले फाजिल्का के युवा विधायक दविंदर सिंह घुबाया जिनके पिता फिरोजपुर से अकाली दल के मेंबर पार्लियामेंट भी हैं उनकी आज फाजिल्का सिटी में तैनात एसएचओ मैडम लवमीत कौर के साथ फोन पर हुई नोक जोक की ऑडियो वायरल हो रही है इस ऑडियो में विधायक दविंदर सिंह घुबाया एसएचओ को फोन करके कह रहे हैं कि आप हमारे लोगों को क्यों तंग कर रहे हो तो एस एच ओ ने कहा कि मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने के बजाय यह लोग मुझे कह रहे हैं कि तू कौन होती है हमारे कागजात चेक करने वाली तो विधायक कहते हैं कि तू  एस एच ओ लग गई कोई रब [भगवान] नहीं लग गई
       इसी मामले में जब हमने फाजिल्का सिटी थाना की एसएचओ लवमीत कौर से बात की तो उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले की बात है यह फोन आया था जो भी बातचीत हुई वह आपके सामने वायरल ऑडियो में है मैंने अपने उच्च अधिकारियों को इस मामले में बता दिया है आगे वह एक्शन लेगे
 
Photo : – LOVEMEET KOUR SHO CITY FAZILKA .
 
व / ओ  : – इस बारे में जब हमने विधायक दविंदर घुमाया से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने माना कि यह घटना हुई थी और उन्होंने माना कि उन्होंने उनको रब [भगवान ]तो नहीं लग गई बोला था उनका एटीट्यूड ही ऐसा था क्योंकि वह हमारे आदमियों को तंग करेगी तो हम एक्शन लेंगे
 
आपको बता दें विवादों में रहने वाले पहले एक कांग्रेसी मंत्री पर भी एक महिला अधिकारी को फोन पर गलत मैसेज भेजने का खामियाजा भुगतना पढ़ा था और अब यह विधायक द्वारा ऐसी शब्दावली एक महिला अधिकारी के साथ बोलना क्या रंग लाएगा यह देखने वाली बात होगी