विधानसभा सत्र के दौरान रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग

Spread the love

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर सार्वजनिक अवकाश की मांग की

उत्तराखंड

भगवानपुर समाचार

रिपोर्ट -सन्नी वर्मा


उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की हैं। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर कहा कि 11 फरवरी से 22 फरवरी तक विधानसभा सत्र आहूत किया गया है। सत्र के दौरान संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती 19 फरवरी की हैं। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती को ध्यान में रखते हुए 19 फरवरी का सार्वजनिक अवकाश रखने की मांग की है। मीडिया से बातचीत में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि इस महान संत ने समाज को भेद- भाव और छुआ-छूत मिटाकर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया है.आज हमलोगों को भी उसपर अमल करने की जरूरत है। भगवान श्री कृष्ण ने भी गीता के माध्यम से कर्म को ही सबसे बड़ा धर्म बताया है.अच्छा कर्म से ही हम आगे बढ़ेगे।_
*रिपोर्ट राजीव चौधरी*