वाल्मीकि समाज के लोगो ने दिल्ली से आये हुए नेशनल कोऑर्डिनेटर श्री उत्तम खोब्रागडे जो की आल इंडिया कांग्रेस कमेटी S.C डिपार्टमेंट के पंजाब के इंचार्ज है उनसे चंडीगढ़ में यूटी गेस्ट हाउस में मुलाकात की। और उन्हें बताया की जैसे की अब तक पंजाब की लिस्ट में 2सीटों पर रविदास भाईचारे को उनका बनता हुआ हक्क दिया जा चूका है। उसी तरह बाकीबची 2 टिकटों को वाल्मीकि मज़बी भाईचारे को दी जाये. वैसे भी अभी तक वाल्मीकि समाजमें से किसी को भी पंजाब सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर नहीं बनाया गया है। हमारे समाजको उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है चाहे वो कोई भी छेत्र हो। चाहे पंजाब गवर्नमेंट में मिनिस्टरी की बात हो या चेयरमैनी मिलनी की बात हो। इन सभी बातो से वाल्मीकि मज़बीसमाज में रोष है. उनको आदि धर्म अनार्य समाज के संस्थापक डॉक्टर मुकेश अनार्य, भव्यनगर कीर्तन आयोजक कमेटी के चेयरमैन अशोक चौटाला , लव कुश सेवादल के अध्यक्षराजकुमार बालू और जनरल सेक्रेटरी रविंदर धिंगान , नौजवान वाल्मीकि सभा के मनोजभुंबक मिले और अपना मांग पत्र दिया. इस मांग पत्र में एडवोकट अश्वनी बगानिया कोफतेहगढ़ साहिब से टिकट देने की मांग की गयी. और इन लोगो ने बहुत से संगठनों केलेटरहेड जिन पर बगानिया की रेकोमेंडेशन की गयी थी उत्तम जी को हाई कमांड तकपहुँचाने के लिए कहा और उनसे आग्रह किया की हमारे समाज को अनदेखा न किया जाये.नेशनल कोऑर्डिनेटर श्री उत्तम खोब्रागडे जी ने सभी आये लोगो को विश्वास दिलवाया कीवह उनकी आवाज को कांग्रेस हाई कमांड के सामने जरूर रखेंगे।