SPOT LIGHT 24
बदायूं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार जनपद में दिनांक 01.04.2019 से “आपरेशन कवच” की शुरुआत की जा रही है जिसमें यूपी-100 एवं स्थानीय पुलिस की मदद से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेषकर रात्रि के समय, अकेले होने पर दूरस्थ क्षेत्रों में या अन्य तरह की विषम परिस्थितियों में महिलाओं को सुरक्षित उनके इच्छित स्थान/घर तक पहुंचाया जायेगा ।
“आपरेशन कवच” के अन्तर्गत यदि कोई महिला अपने को किसी भी ऐसी विषम परिस्थिति में अकेले पाती है तो यथा रास्ते में उसे कोई परेशानी/असुरक्षा महसूस होती है (शोहदे छेडते/पीछा करते) जिसे उसे पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता है तो वह 100 नम्बर डायल करके सूचना दे सकती है और उसे यूपी-100 की ओर से तत्काल निकट में उपस्थित पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें महिला आरक्षी भी हो और वह पीडित महिला को उक्त स्थान से उसके इच्छित/यथेष्ठ स्थान अथवा उसके घर पर पहुंचायेगी । बिना महिला आरक्षियों के यह कार्यवाही नही की जायेगी । केवल कॉलर की कॉल अटैण्ड कर अन्य कार्यवाहियां की जायेगी, लेकिन उसके घर या अन्य स्थान पर ले जाते समय महिला आरक्षी का होना अत्यावश्यक होगा ।
यूपी-100 पर जब भी पीडित महिला की कॉल आयेगी तो कॉल हैण्डलर कॉलर के पास की समीपस्थ यूपी-100 की पीआरवी को मौके पर पहुंचने हेतु तत्काल निर्देशित कर वहां पहुंचायेगी । यदि समीपस्थ पीआरवी किसी इवेंट में व्यस्त हो तो उसके निकटतम थाने को जिले के रेडियो ओवर इन्टरनेट प्रोटोकाल (आर0ओ0आई0पी0) के माध्यम से तत्काल सम्बन्धित थाने को सूचित कर मौके पर थाने से वाहन भेजकर पीडित महिला को उसके इच्छित/यथेष्ठ स्थान अथवा उसके घर पहुंचायेगी । यहां पर इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि थाने से जो वाहन जायेगा उसमें महिला आरक्षी अवश्य होनी चाहिये । इसके अतिरिक्त सभी पीआरवी/थाने के वाहन द्वारा महिला को सुरक्षित उसके यथेष्ठ स्थान पर पहुंचाने के बाद आर0ओ0आई0पी0 को अवगत भी कराया जायेगा ।
इसके अन्तर्गत यूपी-100 के वाहनों पर प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक दो-दो महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है । चूंकि रात्रि के समय महिला आरक्षी पीआरवी में मौजूद नही रहेंगी, इसलिए ऐसी कॉल आने पर सम्बन्धित थाने से महिला आरक्षी प्राप्त कर सहायता मांगने वाली महिला को उसके बताये स्थान पर सुरक्षित पहुंचाया जायेगा । सर्वप्रथम यह व्यवस्था जनपद के 07 थानाक्षेत्रों (थाना सिविल लाइन, कोतवाली, उझानी, दातागंज, बिसौली, बिल्सी, सहसवान) में लागू की जा रही है ।