ब्रेकिंग न्यूज़ मुजफ्फरनगर……
मुजफ्फरनगर:-
रिपोर्ट -जुगुनू शर्मा
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर जहां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है वहीं आबकारी विभाग ने भी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इस बार चुनाव में मतदाताओं को शराब बांटने पर रोक लगाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है।
*ज़िला अधिकारी मुजफ्फरनगर अजय शंकर पाण्डेय के निर्देशोंअनुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत चलाए जा रहें अभियान में उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार राकेश कुमार चतुर्वेदी के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक टीएस ह्यांकी व निरीक्षक जे.के.कुलश्रेष्ठ ने टीम के साथ थाना नई मंडी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिधावली के सामने हाइवे के कट पर बने एक गोदाम से अल्कोहल से भरें 25 कैनों में(प्रत्येक 25 लीटर) तथा एक बड़े केन में कुल मिलाकर लगभग 700 लीटर अल्कोहल बरामद किया है,* आबकारी टीम ने गोदाम का पता लगाया तो गोदाम गोपी निवासी गांव सिधावली का बताया गया जो इरफ़ान पुत्र आजान निवासी खतौली मुजफ्फरनगर व इरशाद पुत्र जीवन निवासी रागपुरम मुजफ्फरनगर को किराए पर दिया हुआ था, पकड़ें गये अल्कोहल से चुनाव में नकली अवैध शराब बनाकर बेचा जाना था, अल्कोहल व मौके से मिली अन्य सामग्री को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के सबंन्ध में उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार राकेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि* लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मद्देनजर सहारनपुर मण्डल के तीनों जिलों सहारनपुर, शामली, व मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग ने अलग-अलग श्रेणियां निर्धारित की है जिसमें खासतौर पर बस्तियों, ढाबों, दुकानों, हाईवे और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, उन्होंने कहा कि अवैध शराब के प्रदेश में आने पर रोक लगाने के लिए भी 3 चेक पोस्ट बनाई गई है और एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो लगातार गश्त पर रहेगी, साथ ही लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पर्ची पर शराब देने पर भी पाबंदी लगाई गई है।