SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
➡️चार के खिलाफ दर्ज हुई थी मारपीट और सरकारी काम मे बाधा डालने की रिपोर्ट।
अलापुर। प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों की सूची तैयार करने गभियाई गांव गए लेखपाल के साथ शुक्रवार की शाम मारपीट हुई थी। इस मामले में लेखपाल ने गांव के प्रधानपति समेत चार के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम मे बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी प्रधानपति को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी प्रधानपति को पुलिस ने चालान कर दिया। जबकि अन्य आटोपियो की पुलिस तलाश कर रही है।
बताते चलें कि शुक्रवार को सदर तहसील के गांव गभियाई में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत मिलने बाली सहायता की सूची सत्यापन करने लेखपाल चन्द्र प्रकाश गए हुए थे। आरोप है कि ऐसी बीच शाम करीब पांच बजे गांव के प्रधानपति स्वालीन, फिरासत, मुकिद खां और नदीम खां आए और गाली गलौज करने लगे। लेखपाल का आरोप है कि जब उसने गाली देने का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और कुछ सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। मामले की की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। एसएचओ केजी शर्मा ने बताया कि मामले प्रमुख आरोपी प्रधानपति स्वलीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। बाकी के तीनों आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।