SPOT LIGHT 24
लालकुआं
5 जनवरी 2019
आज दिनांक 5.1.2019 को लालकुआं अम्बेडकर नगर में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारती काग्रेस सदभावना के प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता उप्रेती बीना व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय लोहनी ने काग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सहमति से संगठन का विस्तार का जिनका कार्यक्रम में अतिथि के तौर पूर्व विधायक उम्मीदवार हरेन्द्र बोरा काग्रेस नेता हेमन्त साहू ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी
बीना जोशी ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज पाण्डे नगर अध्यक्ष अखलेश सिंह व अन्य पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुऐ काग्रेस नेता हेमन्त साहू व हरेन्द्र बोरा ने काग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आवाहन करते हुऐ मोदी व राज्य की रावत सरकार जमकर हमला बोला ।
काग्रेस नेता साहू ने रूद्रपुर में काग्रेस वार्ड अध्यक्ष की भाजपा नेताओं द्वारा की गयी हत्या पर भी जमकर सरकार कोसते हुये कहाँ भारती जनता पार्टी में आपराधिक लोगों का बोलबाला है कार्यक्रम का संचालन यूथ कांग्रेस जिला महासचिव भावना लोहनी ने किया इस दौरान दर्जनों लोगों को काग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण कराई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता बबीता उप्रेती ने की कार्यक्रम पूर्व विधानसभा सचिव सचिन राठौर राकेश सिंह अनुज कमोला रविन्द्र जीना विशाल दानू सचिन दानू समेत सैकड़ो लोग थे।