लखनऊ में जीवन प्लाजा की बिल्डिंग गिरी ,गिरने के धमाके से पड़ोसी मकान में लगी आग राहत बचाव कार्य जारी

Spread the love

SPOT LIGHT 24

लखनऊ

लखनऊ में जीवन प्लाजा की बिल्डिंग एकाएक धराशायी हो गई। बिल्डिंग गिरने से धमाका हुआ जिससे पडोस की बिल्डिंग में आग लग गई।

सूचना पर पुलिस मौके पहुंच गई है तथा आस पडोस के लोग बिल्डिंग में दबे लोगों को बचा कर घायलावस्था में निकाला।

आग लगे मकान को बुझाने को दमकल की गाडियां मौके पर पहुंच गयी ।अभी तक किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है जबकि घायलों को अस्पताल भेजा गया है