SPOT LIGHT 24
बदायूँः
03 फरवरी।

भारत सरकार कौशल विकास योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनके परिवार में खुशियां लाने का काम कर रही है। नवयुवकों को रोजगार मिलने से अपने पैरों पर खड़े होकर अपना आसानी से जीवनयापन कर सकते हैं।

रविवार को सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रांगण में जॉब-फेयर कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नगर विकास, आभाव सहायता एवं पुनर्वास, राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मेले में लगभग 70 कंपनियां प्रतिभाग कर रही है जो चार हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कौशल विकास के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनके जीवन तथा परिवार में खुशियां लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हुनर वाले युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार देकर उनका जीवन सुखमय बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि रोजगार मेले से विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के पास हुनर है उसी की कदर होगी। सभी युवा मेहनत से अच्छा कार्य सीखकर विभिन्न विभागों में कार्य करें। हुनर जिसने अच्छे से सीख लिया है उसे बहुत लोग पूछने वाले है और जिसने अच्छे से नहीं सीखा उसे अधिकरतर कोई नही पूछता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा,उप जिलाधिकारी बिल्सी लाल बहादुर, तहसीलदार सहसवान एवं पीओडूडा बीबी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।