रॉयल एन्‍फील्‍ड ने लॉन्‍च किया ऑल न्‍यू इंटरसेप्‍टर आइएनटी 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650मोटरसाइकिल्‍स

Spread the love

SPOT LIGHT 24

चंडीगढ़

12 dec18

 

रॉयल एन्‍फील्‍ड ने लॉन्‍च किया ऑल न्‍यू इंटरसेप्‍टर आइएनटी 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650मोटरसाइकिल्‍स

  • इंटरसेप्‍टर आइएनटी 650की शुरूआती कीमत 2,50,000/-  रूपये और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2,65,000/-  रूपये होगी (एक्‍स-शोरूम, चंडीगढ़ व पंजाब)
  • 650ट्विन मोटरसाइकिल्‍स को 3-साल की वारंटी और रोडसाइड असिस्‍टेंस सर्विस के साथ पेश किया जायेगा

 

चंडीगढ़,  12 दिसंबर 2018: निरंतर उत्‍पादन में सबसे पुराने मोटरसाइकिल ब्रांड रॉयल एन्‍फील्‍ड ने आज चंडीगढ़ व पंजाब में बहुप्रतीक्षित ट्विन्‍स मोटरसाइकिलों को लॉन्‍च करने की घोषणा की। इंटरसेप्‍टर आइएनटी 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 वर्तमान में चंडीगढ़ में सभी डीलरशिप में उपलब्ध हैं, और दिसंबर 2018 के अंत तक पंजाब में 9 डीलरशिप में उपलब्ध होंगे। रॉयल एन्‍फील्‍ड ने 650 ट्विन्‍स के लॉन्‍च के साथ ऑनलाइन मोटरसाइकिल बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है। दुनिया भर के ग्राहक www.royalenfield.com  पर लॉग इन कर सकते हैं और बुकिंग राशि का भुगतान कर अपनी पसंदीदा ट्विन मोटरसाइकिल या रॉयल एन्‍फील्‍ड को बुक करा सकते हैं। इनकी डिलीवरी भारत के 750 डीलरशिप्‍स में की जायेगी।

 

 

रॉयल एन्‍फील्‍ड ट्विन्‍स के लॉन्‍च पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुये रॉयल एन्‍फील्‍ड के प्रेसिडेंट रूद्रतेज सिंह ने कहा, ”रॉयल एन्‍फील्‍ड का लाभदायक, प्रतिस्‍पर्धी और निरंतर वृद्धि का एक सतत् ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, जिसे कई दशकों से इसके सिंगल सिलिंडर पोर्टफोलियो द्वारा समर्थन प्राप्‍त है। हमें आज एक अगला अध्‍याय जोड़ते हुये बेहद गर्व हो रहा है और इसे लेकर हमें पूरा भरोसा है कि यह रॉयल एन्‍फील्‍ड की विकास की गाथा में एक अगली लहर होगा। कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्‍टर 650 ट्विन्‍स का हमारा पहला वैश्विक लॉन्‍च हमारी यात्रा के लिए अगला अध्‍याय होगा। हमने इन्‍हें कैलिफोर्निया और फिर यूरोप, एशिया पेसिफिक और अब हमारे देश, भारत में लॉन्‍च किया। 650 ट्विन मोटरसाइकिलों की पेशकश हमारे पोर्टफोलियो को और व्‍यापक बनाती है और हम पर गंभीर वैश्विक कंपनी की मुहर लगाती है जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य मिडलवेट सेगमेंट को पूरी दुनिया भर में विस्‍तारित करना है। भारत में, इसने हमारे लिए शानदार काम किया है। हमारे पास भारत में 3.5 मिलियन रॉयल एनफील्‍ड मालिकों का समूह है जिनमें से अधिकतर रॉयल एनफील्‍ड की प्‍योर मोटरसाइक्लिंग पेशकश की अगली लहर का इंतजार कर रहे हैं)। हम उन्‍हें ट्विन्‍स के शुरुआती एडॉप्‍टर्स के तौर पर देख रहे हैं।”

उन्‍होंने बताया, “मुझे भरोसा है कि ट्विन मोटरसाइकिलों को लाने में कई सालों का हमारे लेबर का प्‍यार हमारे राइडर्स एवं मालिकों के व्‍यापक एवं संलग्‍न समुदाय द्वारा समान रूप से सराहा जायेगा। इसके अलावा, मेरा मानना है कि बाजार में कई प्‍योरिस्‍ट एवं लीशर मोटरसाइक्लिस्‍ट हैं जोकि ट्विन्‍स के जरिये पहली बार रॉयल एनफील्‍ड खरीदेंगे।”

ट्विन्‍स मोटरसाइकिल्‍स की कीमत का खुलासा करते हुये रूद्रतेज सिंह ने कहा,

प्रत्‍येक रॉयल एनफील्‍ड कॉन्‍टीनेंटल जीटी 650 ट्विन और इंटरसेप्‍टर 650 ट्विन के केंद्र में है बिल्‍ट-इन फन फैक्‍टर जिसे प्रत्‍येक मॉडल में एजाइल चेसिस (महान स्‍पोर्ट्स मोटरसाइकिल फ्रेम बिल्‍डर हैरिस परफॉर्मेंस के साथ कंपनी के यूके टेक्‍नोलॉजी सेंटर में विकसित) और साधारण मगर आधुनिकतम एयर-कूल्‍ड, 650सीसी इंजन जोकि पंची एवं यूजर-फ्रेंडली 47 हॉर्सपावर पैदा करता है, के संयोजन द्वारा उपलब्‍ध कराया गया है।

इंजन मोटरसाइकल को शहरी ट्रैफिक में बेहतरीन बनाने के लिए पर्याप्‍त पुलिंग पावर देता है और आप खुली सड़क पर इसे चलाने का रोमांच प्राप्‍त कर सकते हैं।कॉन्‍टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्‍टर आइएनटी650 अनुभवी एवं नौसिखिये दोनों ड्राइवर्स को परफेक्‍ट मोटरसाइकिल पैकेज प्रदान करती है।

कॉन्‍टीनेंटल जीटी 650 स्‍पोर्टिंग राइडर्स को अपनी वैकल्पिक सिंगल सीट, स्‍कल्‍प्‍टेड फ्‍यूल टैंक, रियरसेट फूटरेस्‍ट, और रेस-स्‍टाइल क्लिप-ऑन हैंडलबार्स के साथ खासतौर से आकर्षित करेगी। इन्‍हें शहर में, हाईवे या घुमावदरा सड़कों पर आरामदायक बने रहने के लिए एर्गोनॉमिकढंग से डिजाइन किया गया है। जहां मोटरसाइकल वाकई जीवंत हो जाती है।

इंटरसेप्‍टर आइएनटी 650 अपने टियरड्रॉप टैंक के माध्‍यम से रॉयल एनफील्‍ड के 1960 की ट्विन्‍स को प्रस्‍तुत करती है। इसमें पारंपरिक नी रिसेसेस, आरामदायक, क्विल्‍टेड ड्युअल सीट और वाइड, ब्रेस्‍ड हैंडलबार्स, स्‍ट्रीट स्‍कैम्‍बलर स्‍टाइल की झलक मिलती है जोकि 60के कैलिफोर्निया में उभरी है। इसका आरामदायक एवं कमाडिंग पोजीशन इंटरसेप्‍टर को सभी प्रकार के रास्‍तों पर मजेदार एवं व्‍यावहारिक बनाता है। आप कोस्‍टल सड़कों से लेकर शहरी जंगल तक सैर कर सकते हैं। या फिर गलियों में घूमने और बीच के किनारों का मजा ले सकते हैं।

इंडीविजुअली आज के राइडर्स की प्रमुख कुंजी है। दोनों कॉन्‍टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्‍टर आइएनटी 650 को स्‍टैंडर्ड, कस्‍टम और क्रोम वर्जन में खरीदा जा सकता है। इसमें रेट्रो ऑप्‍शंस की व्‍यापक रेंज भी है जोकि स्‍पेशल पेंट कलर्स और पिन स्‍ट्राइप्‍स से लेकर रेट्रो-कूल बार-एंड मिररर्स, वैकल्पिक फ्‍लाई स्‍क्रीन्‍स एवं व्‍हील्‍स, लाइट्स एवं सस्‍पेंशन कंपोनेंट्स जैसे सामानों के लिए आल्‍टरनेटिव फिनिशेज के साथ आती हैं।

दोनों मोटरसाइकिलों में रॉयल एनफील्‍ड गियर और एपरेल की रेंज भी आती है जोकि 60 के दशक से प्रेरित है और यह कल्‍चरल कॉन्‍टैक्‍स्‍ट्स से कट्स एवं सिलहौटे और इन मोटरसाइकिलों के युग को परिलक्षित करती हैं। क्‍लाइमर एवं स्प्रिट जैकेट्स के साथ, टी-शर्ट्स, हेलमेट, लियोबूट्स, एंकल-हाइ स्‍नीकर्स, और कोवर्ट कॉर्डुरा जीन्‍स व स्‍टीबर्न ग्‍लोव्‍स की क्‍यूरेटेड रेंज, गियर की रेंज, समसामयिक फंक्‍शनैलिटी के साथ खूबसूरती से क्‍लासिक स्‍टाइलिंग का समावेश करती है।

इंटरसेप्‍टर आइएनटी 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650, जेन्‍यूइन मोटरसाइकल एसेसरीज के साथ भी आती हैं। यह अतिरिक्‍त कम्‍फर्ट, स्‍टाइलिंग एवं सुरक्षा प्रदान करती हैं और राइडर की आत्‍म-अभिव्‍यकित को प्रस्‍तुत करती हैं। इस रेंज में नये फंक्‍शनल एवंसुरक्षात्‍मक एसेसरीज जैसे इंजन गार्ड्स, लिफ्टिंग हैंडल, पेनियर माउंट्स और ऑक्सिलरी इलेक्ट्रिकल पोर्ट भी शामिल हैं। इसमें क्रोम एवं स्‍टेनलेस स्‍टील साइलेंसर स्लिप ऑन्‍स, एक्रिलिक फ्‍लाई स्‍क्रीन, सिगल एवं ट्विन सीट काउल्‍स, और सॉफ्‍ट कैनवास पैनियर्स जैसी स्‍टाइलिंग एसेसरीज भी हैं।