राष्ट्र हित प्रथम विषय होना चाहिए पत्रकार के लिए :गवर्नर प्रो. गणेशी लाल

Spread the love

SPOT LIGHT 24

 कुरूक्षेत्र

रिपोर्ट -नेहा वर्मा


—-
उड़ीसा गर्वनर प्रो. गणेशी लाल ने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय कार्यालय का किया शुभारंभ
—-
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच का स्वरूप जल्द ही राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय हो जाएगा

शंखध्वनि-मंत्रोच्चारण व ढोल नगाड़ों के साथ मंच ने स्वागत किया उड़ीसा के महामहिम का

कुरुक्षेत्र। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। प्रो. गणेशी लाल मंच के विशेष आमंत्रण पर कुरुक्षेत्र पहुंचे और उन्होंने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय कार्यालय का रिबन काटकर हिंदू संस्कृति के अनुसार मंत्रोच्चारण व शंखध्वनि के बीच शुभारंभ किया। उनके साथ थानेसर विधायक सुभाष सुधा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, महासचिव मेवा सिंह राणा व उपाध्यक्ष देवीलाल बारना ने मुख्यातिथि प्रो. गणेशी लाल का स्मृति चिह्न देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। प्रो. गणेशी लाल ने कार्यक्रम में पहुंचे सैंकड़ों पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र हित पत्रकार का प्रथम विषय होना चाहिए। पत्रकार की लेखनी संवेदनशीलता के मर्म से भरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेशक मौजूद समय में पत्रकारिता चुनौतियों से भरा हुआ क्षेत्र है फिर भी पूरे समाज और देश को आईना दिखाने के साथ-साथ एक पथ प्रदर्शक का काम भी पत्रकार को सरकारों के सामने करना होता है। प्रो. गणेशी लाल ने पत्रकारिता के परिपेक्ष्य में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि पत्रकारिता शुरू से ही आसान विषय नही रहा है। बीते वर्षों में जहां पत्रकारों के सामने कुछ अलग तरह की समस्याएं हुआ करती थी वहीं आज के दौर में पत्रकारिता उस दौर से गुजर रही है जहां पर समाज और राष्ट्र निर्माण में पत्रकार की भूमिका के बारे अक्सर सवाल खड़े होते है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि नाकारात्मक पत्रकारिता जहां विध्वंश का सबब बन सकती है वहीं साकारात्मक पत्रकारिता नव निर्माण का पर्याय बनकर एक नई दिशा देने का काम भी करती है। प्रो. गणेशी लाल ने मंच से पत्रकारों को आह्वान करते हुए कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो लेकिन एक पत्रकार का धर्म होना चाहिए कि किसी भी कीमत पर देश की एकात्मकता, अखंडता और राष्ट्रीय सार्वभौमिकता पर प्रहार नहीं होना चाहिए

ऐसी पत्रकारिता किसी भी देश व समाज के लिए निर्माण नहीं कर सकती। उन्होंने पत्रकारिता के विषय को देश हित के साथ जोड़कर पत्रकारों को बार-बार यही संदेश देने का काम किया कि पत्रकार की लेखनी में सूचिता व देश की अस्मिता के साथ कभी भी खिलवाड़ नही होना चाहिए। उन्होंने भारत की सवाधिनता व संवेदनशीलता के साथ कलम चलानेे की सलाह दी। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने भी अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता फूलों पर चलने की डगर नही अपितु कांटों का सफर है। जिस पर वहीं चल सकता है जिसके अंदर देश, समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति राष्ट्रीयता का भाव विद्यमान होता है। मौजूदा समय में जिस तरह से पत्रकार और पत्रकारिता को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है उससे आत्म मंथन करने की आवश्यकता है। कुछेक अपवाद अगर छोड़ दिए जाए तो आज भी भारत की पत्रकारिता विश्व में निष्पक्षता एवं राष्ट्र धर्म में सर्वोपरि आंकी जाती है। प्रो. गणेशी लाल ने मंच का संचालन कर रहे डा. राजेश चौहान की पीठ थपथपाते हुए कहा कि राजेश चौहान से मेरी बहुत पुरानी पहचान है। राजेश चौहान उस गांव के निवासी है जहां पर अभिमन्यु ने अपनी वीरता दिखाई थी। उन्होंने राजेश चौहान के मंच संचालन को बेहतरीन बताया। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यक्ष पवन आश्री के अंदर पत्रकारिता को लेकर जो जज्बा है उसी की बदौलत आज हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच का पौधा आज राष्ट्रीय स्तर का भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रूपी वट वृक्ष बन चुका है। उन्होंने कहा कि पवन आश्री की लग्न और जनून के चलते यह मंच जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के बीच अपनी पहचान विश्व में बनाएगा। उन्होंने संरक्षक विनोद जिंदल, वरिष्ठ उप प्रधान आरडी गोयल का भी इस मंच के योगदान में धन्यवाद किया। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के अध्यक्ष पवन आश्री ने मुख्यातिथि उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल का स्वागत करते हुए मंच की गतिविधियों के बारे अवगत करवाया। पवन आश्री ने बताया कि आज से 15 वर्ष पूर्व एक संकल्प के साथ हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच का शुभारंभ किया था। आज आशातीत सफलता को पार करते हुए प्रदेश स्तर के इस मंच की शाखाएं आज पूरे देश में फैल चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष ही नही अपितु भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की पत्रकारों के हित में की जा रही कार्य प्रणाली के चलते विदेशों से भी इस मंच को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए आग्रह किए जा रहे है। उन्होंने यूएसए में भारतीय मूल के व्यवसायी एवं पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के अमेरिका प्रभारी नरेंद्र जोशी एवं एमएच न्यूज चैनल की प्रभारी प्रीति जोशी के विशेष आग्रह का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका एवं कैनेडा से उनके पास इस बात को लेकर फोन आ रहे है कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच बनाया जाए इसके लिए एनआरआई नरेंद्र जोशी ने यूएसए में मंच का एक अंतरराष्ट्रीय अविधवेशन बुलाने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर अधिवेशन के लिए भारत से जाने वाले पत्रकारों के वीजा एवं अन्य व्यवस्था करने का जिम्मा लेने की बात कही है। अध्यक्ष पवन आश्री ने कहा कि जल्द ही पत्रकार साथियों से विचार-विमर्श करके भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय स्वरूप को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार का धर्म जहां जनहित में समाज और शोषित वर्ग के साथ हो रहे शोषण को अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर करने का होता है वही अगर साकरात्मक रूप में सरकारें कार्य करती है तो उसको भी प्रचारित-प्रसारित करने का काम पत्रकारिता का होना चाहिए ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को प्राप्त हो सके। उन्होंने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, थानेसर विधायक सुभाष सुधा व दूर-दराज से पहुंचे सभी पत्रकार साथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता मनीष, उडीसा के राज्यपाल के ओएसडी इंद्रजीत खुराना, भाजपा के जिला महासचिव व केडीबी सदस्य रविंद्र सांगवान, वरिष्ठ भाजपा नेता गुरदयाल कड़ामी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. शकुंतला शर्मा, टेरी के मुख्य सलाहकार एमपी गुप्ता, टेरी संस्थान के निदेशक सागर गुलाटी, भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के महासचिव मेवा ङ्क्षसह राणा, उपाध्यक्ष देवीलाल बारना, जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह, जिला महासचिव राजेश वधवा, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश वधवा, सचिव राकेश नरूला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास बत्तान, जिला सचिव विनोद चौधरी, सतीश चौहान, वरिष्ठ पत्रकार एवं केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, तरूण वधवा, संजीव बसंल, सुकरम पाल, विकास राणा, कैथल जिला प्रधान मोहित गुलाटी, केवल कृष्ण, संजय गर्ग, विकास कुमार, जसविंद्र सिंह, शमशेर सैनी, अभिषेक, रोहित लाम्सर, छाया शर्मा, जोगिन्द्र चौहान, रमेश गर्ग, कुलतार बुधवार, दर्शन कैत, जयमल सैनी यमुनानगर, सोहन लाल सैनी, बलविंद्र नूर, कशिश मदान पूंडरी, कपिल, रोशन वत्स, तरसेम फतेहाबाद, विजय बजाज फतेहाबाद, राहुल तनेजा, संजीव गर्ग, विकास, मोहित, धर्मपाल कलायत, सुभाष शाहबाद, रणदीप कलायत, पृथ्वी ङ्क्षसह, हर्ष शर्मा, नीलम, कृष्ण प्रजापति, कर्ण बुटी, देशराज भटनागर, प्रमोद कौशिक, सुमित कुमार, शलैश वत्स, राजेंद्र स्नेही, भारत साबरी, हरि चनालिया सहित प्रदेश के अनेक जिलों से पहुंचे मीडिया कर्मी व गणमान्यजन मौजूद रहे।