राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं खबर

12 Dec


पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर अंबिका श्रीवास्तव (मैनेजर जिला चिकित्सालय बदायूं ) ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुषपाहार पहनाकर किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मधु शर्मा ने छात्राओं से आहवान किया कि लाेची नगला गाैटिया में जाकर लोगों को जागरूक करना ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है हमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति , ग्रामीणों को सफाई ,बैंकिंग सेवा, कौशल विकास , शिक्षा अभियान , बच्चों को टीके के विषय में जानकारी प्रदान करानी है।

डॉक्टर अंबिका श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में छात्रों को कुपोषण के कारण शरीर में पोषक तत्व प्रोटीन,वसा कार्बोहाइड्रेट की कमी होना , पढ़ाई में मन ना लगना ,जल्दी थकान हो जाना आदि के बारे में बताया कुपोषण दूर करने के लिए खाने में माताएं अपने बच्चों एवं स्वयं हरी सब्जियां फल, दूध ,अंडे आदि खाकर कुपोषण को दूर किया जा सकता है उन्होंने बताया कि 119 देशों के सर्वे में कुपोषण में भारत 100 नंबर पर है। इसलिए कुपोषण को हमें अपने देश से जल्द से जल्द खत्म करना।

कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अमिता आलाेक के निर्देशन में ग्रामीणों को घर घर जाकर सफाई के प्रति जागरूक किया छात्राओं ने महिलाओं को समझाया कि पानी उबालकर छानकर पीयें।

कार्यक्रम में अल-बदायूं पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आमिर सुल्तानी ने सभी छात्राओं का समाजिक कार्यों में काम करने के लिए हौसला बढ़ाया ।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

बदायूं से सालिम रियाज़