SPOT LIGHT 24
कानपुर
रिपोर्ट -सर्वोत्तम तिवारी, कानपुर
– एक बार फिर पुलिस कप्तान के आदेश की उडी़ धज्जियां|
– रायपुरवा थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड में जमकर चला अश्लील डांस, खूब हुई लोफड़ी|
– रामलीला के मंचन को दरकिनार कर मंच से दिखाया जाने लगा अश्लील डांस|
– गणेश महोत्सव, दुर्गा पूजा के बाद अब रामलीला पंडाल बने अश्लीलता के कारण भारतीय संस्कृति पर धब्बे, आखिर कब तक चलता रहेगा कानपुर महानगर में दैविक कार्यक्रमों मे अश्लील डांस|
– रायपुरवा में चल रही रामलीला मंच के पास ही थाना पुलिस के कुछ सिपाहियों ने क्षेत्रीय युवकों के साथ मिलकर लगवाया वाहन स्टैंड, करवायी जमकर अवैध वसूली|
– छोटे से रोड पर थाना पुलिस के चंद सिपाहियों की वजह से थाने के सामने ही रोड के दोनों तरफ पटी पड़ी मोटर साइकिलों से सड़क जाम, आने जाने वाले परेशान|
– स्टैंड पर अवैध वसूली कर रहे लड़कों ने पुलिस के सामने ही खूब की नशेबाजी, वाहन मालिकों से की जमकर नोकझोंक, चंद रुपयों के लालच में स्टैंड लगवाकर अवैध वसूली करवाने वाली रायपुरवा पुलिस बनी मूकदर्शक|
– वसूली के लालच में स्टैंड लगाये लोगों ने रामलीला मंच के पास ही भीड़ -भाड़ में भी खूब खड़ी करवायीं गाड़ियाँ, लगा भीषण जाम, जबकि मंच से बार -बार माइक पर चिल्लाते रहे आयोजक पुलिस से है अनुरोध कि गाड़ियों को न आने दें अंदर|
– रायपुरवा थाने के ठीक सामने रामलीला पंडाल, मंच पर अश्लीलता भरा डांस, मंच के आसपास लोफडों का जमावड़ा, थाने के सामने अवैध स्टैंड पर अवैध वसूली, जनमानस से नोंक -झोंक, थाना पुलिस मूकदर्शक|